Amazon Great Indian Festival

NAINI MANDIR CHHAPRA --------नैनी मंदिर छपरा-भव्य द्वारिकाधीश मंदिर छपरा

नैनी मंदिर छपरा-भव्य द्वारिकाधीश मंदिर छपरा



naini

नैनी मंदिर छपरा,भव्य द्वारिकाधीश मंदिर छपरा जिले के नैनी गांव में है।छपरा शहर से महज 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ,श्रद्धालुओं के लिये आस्था का केंद्र बन गया है. गुजरात के द्वारिकाधाम मंदिर की तर्ज पर बने सारण के द्वारकाधीश मंदिर में अब दर्शनार्थियों को सम्पूर्ण देवलोक के दर्शन होंगे.द्वारिकाधाम गुजरात के तर्ज पर बने इस मंदिर में राधाकृष्ण के साथ शिव पार्वती, दुर्गा, गणेश, हनुमान की मूर्तियां स्थापित की जा रही है.जिसमें करीब 8 करोड़ की लागत आई है। यह मंदिर 14 सालों में तैयार हुआ है।खासियत है कि पूरा मंदिर पत्थर से ही बना है।मंदिर में राजस्थान व गुजरात के संगमरमर लगाए गए हैं. गुम्बद पर लगे ध्वज को मिलाकर इसकी ऊंचाई लगभग चालीस फीट है.

Comments

Post a Comment

KICKSTARTER DEALS

popular

Ancient Bihar- "MAGADH"

Mahavir mandir patna - Hanuman mandir

TYOHAR KA TADKA