जितिया व्रत 24 या 25 सितंबर 2024 में कब ? (Jitiya Vrat 24 or 25 September 2024 Date)
जितिया व्रत 24 या 25 सितंबर 2024 में कब ? (Jitiya Vrat 24 or 25 September 2024 Date) 2024 जीवितपुत्रिका व्रत | जीतीय व्रत हिंदू धर्म में जीवित्पुत्रिका व्रत का खास महत्व है. इसे जितिया व्रत (Jitiya Vrat) और जिउतिया व्रत भी कहते हैं.जीवित्पुत्रिका का व्रत माताएं अपने बच्चे की सलामती और लंबी उम्र के लिए रखती है. साथ ही जिन महिलाओं की संतान नहीं होती वो भी संतान प्राप्ति के लिए इस व्रत को रखती है. इस दिन माताएं भगवान जीमूतवाहन की पूजा करती हैं.जीवितपुत्रिका व्रत एक महत्वपूर्ण उपवास का दिन है जिसमें माताएं अपने बच्चों की भलाई के लिए पूरे दिन और रात निर्जला उपवास रखती हैं। हर साल आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है. छठ की पूजा की तरह ही जीवित्पुत्रिका के व्रत में भी नहाय खाय, खरना परंपरा का पालन करती है. उगते और डूबते सूर्य को अर्घ्य देती हैं. ये व्रत मुख्य रूप से बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में ही रखा जाता है.माताएं अपनी संतान के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और भगवान जीमूतवाहन की विधि विधान से पूजा करती हैं. जानें जितिया व्रत 24 या 25 सितंबर कब किया ...